चीन: सीरियल ब्लास्ट में एक की मौत, आठ घायल

बीजिंग ,चीन के ताइयुआन शहर में, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के समीप बुधवार को हुए सीरियल विस्फोट में कम से कम एक की मौत हो गई, जबकि आट अन्य घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन में शांक्सी प्रांतीय समिति के कार्यालय की इमारत के सामने ये विस्फोट हुए। आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मिनिवैन में रखे विस्फोटक से ये विस्फोट हुए। यिंगजे पुल से हो कर पश्चिम से पूर्व की ओर कार से जा रहे एक प्रत्यक्षदर्शी लियु गुओलियांग ने बताया कि पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और फिर काला धुआं तथा आग की लपटें देखी गईं।
लियु के अनुसार, उसने एक मिनिवैन में विस्फोट होते देखा और पलक झपकते ही मलबा और काला धुआं फैल गया। विस्फोट होने के समय लियु कार्यालय की इमारत के सामने ट्रैफिक लाइटस का इंतजार कर रहा था।
इससे पहले 28 अक्टूबर को थ्येनअनमेन स्क्वायर पर संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ था। हमले में चीन के मुस्लिम उइगुर शिनजियांग प्रांत के तीन आत्मघाती हमलावरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे।
चीन की पुलिस ने बताया कि हमला ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ने किया था। यह गुट अलकायदा से जुड़ा है और स्वतंत्र शिनजियांग के लिए मांग कर रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज हुए विस्फोटों का संबंध इस घटना से है या नहीं।

 

You might also like

Comments are closed.