कैनेडा में बनी रहमान गली
वेंकूवर ,भारतीय गायक और संगीतकार अल्लाह रखा रहमान, यानी ए.आर. रहमान, वैसे तो पहले से हूी दुनियाभर में खासे लोकप्रिय हैं, लेकिन हाल ही में उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। दरअसल, कैनेडा के मरखम शहर में रहमान के नाम पर एक गली का नाम रखा गया है। रहमान ने खुद को मिली इस उपाधि की खुशी को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया।
मरखम में ली अपनी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वेलकम टु माई स्ट्रीट! मरखम, ओएन,
4 नवंबर को कैनेडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर हुए समारोह के दौरान रहमान को यह उपाधि दी गई। इससे पहले भी रहमान को कई बार विश्व स्तर पर सम्मान दिया जा चुका है। यूके की वर्ल्ड म्यूजिक मैगजीन ने साल 2011 में उन्हें संगीत की दुनिया के अगले आइकन (टुमॉरोज वर्ल्ड म्यूजिक आइकन्स) में से एक घोषित किया था। इसके अलावा वह 2 अकैडमी अवॉर्ड, 2 ग्रैमी अवॉर्ड, 1 बाफ्टा (बीएएफटीए) अवॉर्ड, 1 गोल्डन ग्लोब, 4 चार नैशनल फिल्म अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ जीत चुके हैं। इनके अलावा भी रहमान की झोली में कई और अवॉर्ड और नॉमिनेशंस हैं।
Comments are closed.