इंटरकल्चरल फेस्टिवल से विविधता बढ़ेगी
ब्रैम्प्टन ,इंटरकल्चरल फेस्टिवल डायवरसिटी को रेहमा कम्युनिटी सर्विसेज ने 7 दिसंबर से नूर कल्चरल सेंटर, 123 विनफोर्ड ड्राइव, नॉर्थ यार्क पर शुरू करने का ऐलान किया है। ये सेवाएं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होंगी। इंटरकल्चरल फेस्टिवल लिकिंग डायवरसिटी का उद्देश्य कनाडियन समाज में मौजूद सांस्कृतिक विविधता को समझना और आम लोगों में उसके बारे में जागरूकता को बढ़ाना है।
इस संबंध में विभिन्न ललित कलाओं, संगीत, डांस, फूड और कलात्मक कलाकृतियों के माध्यम से आम लोगों को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा। ये फेस्टिवल सभी आयु वर्गों के लिए खुला है। इस आयोजन में 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे और वे सभी अलग अलग समूहों से होंगे।
इस कार्यक्रम में ओंटारियो के सिटीजनशिप मंत्री माइकल कोटेयू मुख्यातिथि होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सितार म्यूजिक, जैज, अफगानी और साउथ एशियाई संगीत और डांस, सूफी संगीत, स्टील ड्रम बैंड और मिडल ईस्टर्न संगीत और डांसर्स होंगे।
रेहमा कम्युनिटी सर्विसेज एक रजिस्टर्ड कैनेडियन चेरिटेबल संगठन है, जिससे 1998 में स्थापित किया गया था और ये लगातार नए प्रवासियों और रिफ्यूजियों को जीटीए में बसने के लिए हर तरह की मदद प्रदान करता आ रहा है।
Comments are closed.