बम धमाके में बाल-बाल बचे प्रचंड

काठमांडू,नेपाल में उन्नीस नवंबर को होने जा रहे आम चुनाव से पहले एक बम धमाके में माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड बाल-बाल बचे। वह चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। लगभग एक दशक तक चले गृहयुद्ध की 2006 में समाप्ति के बाद देश में दूसरी बार संविधान सभा (संसद) का चुनाव होने जा रहा है। सरकार ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अमेरिका और भारत की भी चुनाव पर नजरें टिकी हुई हैं।
सडक़ किनारे धमाका उस वक्त हुआ जब यूसीपीएन-माओवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड पश्चिमी नेपाल के बेलौरी जा रहे थे। इस धमाके में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। प्रचंड की सभास्थल के पास भी बम मिलने की सूचना है, जिसे सेना ने निष्क्रिय कर दिया। एक दिन पहले प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की कंचनपुर रैली स्थल के पास भी बम मिले थे।

You might also like

Comments are closed.