तालिबान ने दी पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर हमले की धमकी

इस्लामाबाद ,प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान को अमेरिकी दूतावास पर हमले की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अपने प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की मौत के जवाब में तहरीक-ए-तालिबान ने ये धमकी दी है।
न्यूज डेली ने अपने सूत्रों का हवाले से कहा है कि एक रक्षा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तालिबान ने इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान की सरकार और आर्मी चीफ की निंदा करते हुए अमेरिकी दूतावास पर हमले की बात की है।
रक्षा एजेंसी ने तालिबान की तरफ से खतरा भांपते हुए रक्षा उपाय करने को कहा है। यह धमकी सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद आई है। उस हमले में महसूद की मौत हो गई थी जिसके 15 दिन केअंदर यह वीडियो अपलोड किया गया है।
पाकिस्तान में स्थित अमेरिकी दूतावास एक तगड़े सुरक्षा घेरे में है और इस्लामाबाद में सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान किया जाने वाला दूतावास है। पिछले साल आतंकवादियों ने एक अमेरिकी कॉन्स्यूलेट की कार पर हमला कर दिया था। उस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनभर लोग घायल हो गए थे।
पाकिस्तानी तालिबान का संबंध अल-कायदा से है। पाकिस्तानी और अमेरिकी सुरक्षा बल हमेशा ही इनके निशाने पर रहे हैं। दूसरी तरफ तालिबान के अफगान सीमा पर स्थित खुफिया ठिकानों पर अमेरिकी ड्रोन हमले होते रहते हैं।
इससे पहले भी 2008 में पेशावर में एक अमेरिकी की हत्या कर दी गई थी। 2006 में कराची में हुए हमले में एक अमेरिकी राजनयिक मारा गया था।
अमेरिकी सरकार ने इस अगस्त में गैर जरूरी स्टाफ को दूतावास से हटाने के आदेश दिए थे। पाकिस्तान में रहने वाले अमेरिकी हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहते है। 2011 में एक एनजीओ के लिए काम करने वाले वारेन वेंसटीन को तालिबानी उनके घर से अगवा कर ले गए थे।

You might also like

Comments are closed.