650 करोड़ से यादा में बिकी पेंटिंग

न्यू यॉर्क ,यहां आयोजित एक नीलामी में मशहूर आर्टिस्ट्स की पेंटिंग्स लगातार दूसरे दिन भी भारी-भरकम अमाउंट में बिकीं। सूदबाईज नाम की संस्था द्वारा की गई नीलामी में आर्टिस्ट एंडी वारहॉल का एक आर्टवर्क बुधवार को 105.4 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 658 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई। सिल्वर कार क्रैश (डबल डिजास्टर) नाम के इस आर्टवर्क को हासिल करने के लिए टेलिफोन पर बोली लगाने वालों में होड़ मची रही। वारहॉल की किसी कलाकृति के लिए यह एक रेकॉर्ड रकम है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ब्रिटिश पेंटर फ्रांसिस बेकन की कलाकृति थ्री स्टडीज ऑफ ल्यूसियन फ्रायड 142.4 मिलियन डॉलर (करीब 889 करोड़ रुपये) की रेकॉर्ड भारी-भरकम रकम में नीलाम हुई थी।
नीलामी में बिके सबसे महंगे आर्टवर्क
आर्टिस्ट आर्टवर्क का नाम कीमत साल
फ्रांसिस बेकन थ्री स्टडीज ऑफ ल्यूसियन फ्रायड 889 करोड़ रुपये 2013
एडवर्ड मंच द स्क्रीम 749 करोड़ रुपये 2012
पिकासो नू ऑ प्लेटो द स्कल्प्चर 664 करोड़ रुपये 2010
एल्बर्टो जकोमेति वॉकिंग मैन आई 651 करोड़ रुपये 2010
पिकासो बॉय विद ए पाइप 650 करोड़ रुपये 2004
* सबसे अधिक कीमत में बिकने वाले आर्टवर्क का रेकॉर्ड पॉल सिजेने की पेंटिंग द कार्ड प्लेयर्स का है, जो एक प्राइवेट सेल में करीब 250 मिलियन डॉलर (करीब 1560 करोड़ रुपये) में बिकी। प्राइवेट सेल में बिक्री के बिलकुल सही आंकड़ों का अक्सर खुलासा नहीं होता।

 

You might also like

Comments are closed.