ओबामा ने भारत को दबाव में लेने को कभी नहीं कहा : अमेरिका
वाशगिटन, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को दबाव में लेने की बात कभी नहीं कही। यह बात ह्वाइट हाउस के पूर्व अधिकारी अनीश गोयल ने कही है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने अपनी किताब में दावा किया था कि 2009 में ओबामा ने गुप्त रूप से पाकिस्तान के समक्ष पेशकश की थी कि यदि वह आतंकी संगठनों की मदद बंद कर देता है तो अमेरिका कश्मीर मसले पर भारत को बातचीत के लिए प्रेरित करेगा। गोयल ने कहा, यह ओबामा प्रशासन की नीति रही है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच के किसी मसले को द्विपक्षीय बातचीत के आधार पर हल करने को प्रेरित करे। भारत और पाकिस्तान दोनों को अमेरिका ने यह संदेश दिया है।
अनीश ने कहा कि ऐसा लगता है कि हक्कानी ने नवंबर, 2009 में ओबामा द्वारा पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को लिखे गए पत्र को कुछ यादा ही पढ़ लिया है। अपनी किताब मैगनिफिसेंट डेल्यूजंस में हक्कानी ने लिखा है कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोंस ओबामा का पत्र जरदारी को सौंपने के लिए इस्लामाबाद आए थे।
Comments are closed.