अपदस्थ किए जाने से पहले हुआ था मेरा अपहरण: मुर्सी

काइरो, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी ने कहा है कि उन्हें अपदस्थ किए जाने से पहले रिपब्लिकन गार्ड द्वारा उनका अपहरण किया गया था। उनके मुताबिक सेना द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने के एक दिन पहले उन्हें एक नौसैनिक अड्डे पर रखा गया था। रिपब्लिकन गार्ड सेना की वह इकाई है जो राष्ट्रपति भवन और अन्य सरकारी स्थलों की सुरक्षा में लगी हुई है।
सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल-सिसी द्वारा मुर्सी को अपदस्थ किए जाने और चुनाव संबंधी घोषणा किए जाने के बाद से ही पूर्व राष्ट्रपति के ठिकाने के बारे में कई जानकारियां सामने आती रही हैं। वकील मुहम्मद दमाती ने टेलीविजन पर एक पत्र पढ़ा। उनका कहना था कि मुर्सी ने देश की जनता के नाम यह पत्र लिखा है। इसमें पहली बार मुर्सी ने इस बात का संकेत दिया कि उन्हें दो जुलाई को उनकी इछा के विरुद्ध बंधक बनाकर रखा गया था। देश में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद सेना ने मुर्सी को तीन जुलाई को अपदस्थ कर दिया था। इस बीच दमाती ने कहा है कि मुर्सी खुद को अपदस्थ किए जाने को लेकर सेना द्वारा नियुक्त अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने पर भी विचार कर रहे हैं। दमाती और कुछ अन्य वकीलों ने गत सोमवार को जेल में मुर्सी से मुलाकात की थी।

You might also like

Comments are closed.