यह है दुनिया की इकलौती जगह, जहां सडक़ों पर हंगामा मचाते हैं पोलर बीयर

हड़सन बे, कैनेडा दुनिया में सिर्फ एक ही जगह ऐसी है, जहां पोलर बीयर आपको सडक़ों पर घूमते नजर आ जाएंगे। इन्हें देखने के लिए ध्रुवीय क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं है। कैनेडा में हडसन बे के पश्चिमी तट पर बसा चर्चिल ऐसा कस्बा है, जहां ये अक्सर नजर आते हैं। सितंबर में पोलर बीयर आर्कटिक से तैरकर यहां तक आ जाते हैं। इन्हें देखने के लिए यहां काफी पर्यटक जमा होते हैं।
हडसन की खाड़ी के लिए टूर प्लान किए जाते हैं, जहां ये एक हजार किलो वजनी प्राणी सील के शिकार के लिए काफी संया में जमा होते हैं। यह प्राणी एक वार में ही इंसानों की जान ले सकते हैं। ये भालू पर्यटकों पर कई बार हमले कर चुके हैं, इसलिए गाइड सुरक्षा के लिहाज से बंदूक साथ रखते हैं। इस जगह को पोलर बीयर कैपिटल ऑफ द वल्र्ड कहा जाता है।

You might also like

Comments are closed.