कैनेडा की जगह पहुंचा दिया थाईलैंड

लुधियाना, यहां के एक एजेंट ने एक दंपति को कैनेडा के बजाए थाईलैंड पहुंचा दिया। इसके अलावा वह दंपति को थाईलैंड छोडक़र वापस इंडिया आ गया। दंपति इंडिया से किसी तरह रुपये मंगवाकर वापस घर पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी एजेंट कौर सिंह व उसके साथी सुखविंदर सिंह पर पर्चा दर्ज कर लिया है।
मनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कैनेडा घूमना चाहता था। वीजा लगवाने के लिए वह कौर सिंह नामक एक एजेंट से उसके दफ्तर में मिला। कौर सिंह के साथ उसका एक साथी भी था, जिसने उनको कैनेडा भेजने के लिए छह लाख रुपये मांगे। मनप्रीत सिंह के अनुसार उसने 2 लाख 20 हजार रुपये एडवांस दे दिया।
मनप्रीत ने बताया कि एजेंट ने उनको कैनेडा की बजाए थाईलैंड का वीजा दिलवा दिया और वहां से आगे वीजा लगवाने की बात कही। मनप्रीत के मुताबिक कौर सिंह ने अपने साथी एजेंट सुखविंदर सिंह के साथ उनको थाईलैंड पहुंचा दिया। वहां से सुखविंदर सिंह उनको बिना बताए वापस इंडिया आ गया, जबकि उनको कोई टिकट नहीं दी। बाद में परिजनों ने उसको इंडिया से रुपये भेजे जिससे वह टिकट खरीद वापस आए। थाना बस्ती जोधेवाले के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को काबू कर लिया गया है। एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

You might also like

Comments are closed.