यूरोप, कैनेडाव इंग्लैंड को ड्रग सप्लाई के सुबूत मिले

Jagdish-Bholaटोरंटो , अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया जगदीश भोला यूरोप, कैनेडाऔर इंग्लैंड में सिंथेटिक नशे की सप्लाई करता था। इसके लिए वह जूतों की एडिय़ों, किताबों, कंटेनरों, महिलाओं के कपड़ों, खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ फोटो फ्रेम का भी इस्तेमाल करता था। वह और उसके साथी विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों का भी सहारा लेते आ रहे थे।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सरगना भोला ने यह खुलासा किया। उसको उसके चार साथियों के साथ मोहाली के इलाका मजिस्ट्रेट इमानबीर धालीवाल की अदालत ने मंगलवार की सायं 7 दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया। उनको 19 नवंबर को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा। यह रिमांड बनूड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामले में पूछताछ करने के लिए दिया गया है।
एसएसपी हरदयाल सिंह मान के अनुसार, विभिन्न रसायनिक पदार्थो से नशा तैयार कर, उसे विदेश में बेचने के लिए जगदीश भोला चीन, वियतनाम और कई अन्य देशों के नागरिकों के संपर्क में रहा है। इसकी पुष्टि भोला द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन से हुई है। विभिन्न फोन नंबरों की पहचान कर पुलिस संबंधित देशों को भी उनके नागरिकों की करतूतों से अवगत कराने का काम कर रही है। इस नेटवर्क की पहचान कर ली गई है।
एसएसपी श्री मान ने बताया कि हमेशा भोला के संपर्क में रहने वाला सर्वजीत सिंह उर्फ निक (गांव बलियो, थाना समराला, लुधियाना) है, जो पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। वह डेल्टा बीसी, वेंकूवर (कैनेडा ) में रह रहा है। अपरा (फिल्लौर) का निवासी निरंकारा सिंह ढिल्लों बरैंपटन (कैनेडा ) में रह रहता है, जो हेरोइन तस्करी मामले में पूर्व में अनूप सिंह काहलों के साथ दबोचे गए कुलवंत सिंह का ससुर है। टोरांटो में रहने वाला हरबंस सिद्धू बुर्ज लिट गांव (थाना रायपुर, लुधियाना) का मूल निवासी है। दारा सिंह मथौड़ा थाना फिल्लौर क्षेत्र के अंतर्गत आजाद कबड्डी क्लब का प्रमोटर है।

भोला का नेटवर्क, दूतावासों को दी जानकारी
जगदीश भोला के अधिकतर साथी कैनेडासे संबंधित हैं, जिनकी जानकारी दिल्ली स्थित कैनेडादूतावास के जरिये इक_ा की गई है। इसको इनके यहां के सभी तस्करों की जानकारी दे दी गई है।
पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) हरदीप सिंह ढिल्लों ने खुद मंगलवार सुबह कैनेडादूतावास के हाई कमिश्नर के साथ इस मसले पर बैठक की है। इसी प्रकार इंग्लैंड और हालैंड को भी तस्करों के नेटवर्क के संबंध में अवगत करवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि भोला के नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों को काबू कर अभी तक आइस जैसी खतरनाक ड्रग की रिकवरी 300 किलोग्राम तक पहुंच चुकी है।

You might also like

Comments are closed.