अजीम प्रेमजी भारतीय दानकर्ताओं में शीर्ष पर
नई दिल्लीविप्रो के अध्यक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी के देश के सबसे बड़े उद्योगपति अजीम प्रेमजी भारतीय दानदाताओं की सूची में शीर्ष पर हैं। अजीम प्रेमजी ने समाजिक कार्यो के लिए पिछले वर्ष आठ हजार करोड़ रुपये दान किए। प्रेमजी के बाद एचसीएल के अध्यक्ष शिव नाडर सर्वाधिक दानकर दूसरे स्थान पर हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
चीन की हुरून रिपोर्ट इंक द्वारा जारी हुरुनइंडिया दानदाता सूची के अनुसार, 68 वर्षीय प्रेमजी के पास विप्रो का 57 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रेमजी ने कंपनी का 10 फीसदी शेयर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के लिए काम करने वाले अपने सामाजिक संगठन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है, अजीम प्रेमजी, अमेरिकी अरबपतियों वॉरेन बफेट और बिल गेट्स द्वारा संयुक्त नेतृत्व वाली वैश्विक स्तर पर दान लेकर सामाजिक कार्य करने वाली संगठन गिविंग प्लेज में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं।
एचसीएल इंडिया के अध्यक्ष शिव नाडर ने 3,000 करोड़ रुपये दान किए और वह इस सूची में प्रेमजी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। शिव नाडर का सामाजिक संगठन शिव नाडर फाउंडेशन ने इस वर्ष अपने 20 वर्ष पूरे कर लिए। शिव नाडर का यह सामाजिक संगठन भारत में सीधे-सीधे 15,000 विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित करता है।
Comments are closed.