जेटली के फोन कॉल का ब्यौरा हासिल करने के मामले में छह और गिरफ्तार
नई दिल्लीmदिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों समेत छह और लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। मामला धोखाधड़ी से भाजपा नेता अरुण जेटली के फोन कॉल का ब्यौरा (कॉल डीटेल रिकॉड्र्स-सीडीआर) हासिल करने से जुड़ा है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढक़र 10 हो गई है। सभी छह गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया गया।
स्पेशल सेल ने एएसआई गोपाल, हेड कांस्टेबल हरीश, जासूस-आलोक गुघ्ता, सैफी और पुनीत के अलावा एक अन्य कांस्टेबल को पकड़ा। यह मामला जनवरी में सामने आया था। विपक्ष ने सरकार पर जेटली के फोन टेप कराने का आरोप लगाया था। इससे पूर्व मामले में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अरविंद डबास और तीन प्राइवेट डिटेक्टिव अनुराग, नीरज और नीतीश को पकड़ा गया था।
इन लोगों ने आठ जनवरी को जेटली के तीन नंबरों समेत कुल पांच नंबरों के सीडीआर हासिल करने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने एक एसीपी के अधिकृत ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था। स्पेशल सेल ने 16 अप्रैल को इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि 30 मई को इन चार आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली गई थी। कुल 52 सीडीआर हासिल किए गए थे। इनमें से चार्जशीट के चार आरोपियों ने 30 सीडीआर और बाकी छह आरोपियों ने 22 सीडीआर हासिल करने का काम किया।
Comments are closed.