नेहरू कश्मीर में सेना भेजने से बच रहे थे : आडवाणी

आडवाणी ने लिखा, ‘मानेकशॉ ने सेना को कश्मीर भेजने का सुझाव दिया। तब नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र, रूस, अफ्रीका, ईश्वर सहित सभी का नाम लिया। लेकिन सीधे-सीधे सेना भेजने पर कुछ नहीं बोले। तब पटेल भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘जवाहर, आप कश्मीर चाहते हैं या नहीं?’ नेहरू बोले, ‘इसमें कोई शक नहीं है। मैं कश्मीर चाहता हूं।’ तब पटेल ने कहा ‘कृपा करके आदेश दो।’ उनके कुछ बोलने से पहले ही पटेल मानेक शॉ की ओर पलटे। उनसे कहा कि अब तुम्हें आदेश मिल गया है। उसके अगले ही दिन भारतीय सेना को कश्मीर भेजा था।’
Comments are closed.