दो नोबल पुरस्कार विजेता सैंगर का 95 साल की उम्र में निधन
लंदन,ब्रिटिश बॉयोकेमिस्ट फ्रेडरिक सैंगर का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। सैंगर को जीनोमिक्स का जनक माना जाता है। वे अकेले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें केमिस्ट्री में दो बार नोबल पुरस्कार मिला था। वेलकम ट्रस्ट सैंगर इंस्टीट्यूट ने बुधवार को उनके निधन होने की बात कन्फर्म की।
सैंगर का जन्म 13 अगस्त 1918 को हुआ था। सैंगर को पहला पुरस्कार 1958 में उनके कार्य स्ट्रक्चर ऑफ प्रोटींस खासकरके इंसुलिन के लिए मिला था। दूसरा पुरस्कार 1980 में मिला जो डीएनए के विकास के लिए मिला। जिसका अनुकरण आज तक किया जा रहा है।
एक समाचार एजेंसी ने बताया है कि उनका निधन मंगलवार को कैंब्रिज के एडेनब्रुक अस्पताल में हो हुआ। मेडिकल रिसर्च कौंसिल के प्रवक्ता के मुताबिक उनके सहकर्मियों ने सैंगर के निधन पर कहा है कि वे हमेशा हमारे प्रेरणाश्रोत रहेंगे और उनके योगदान को भूल पाना असंभव होगा।
Comments are closed.