अगले साल से कैनेडा और अमेरिका में हीरो बनने का प्लान
टोरंटो , अगली गर्मियों में हीरो मोटो कॉर्प यूनाइटेड स्टेट्स और कैनाडा में टू-व्हीलर्स उतारने वाली है। ग्लोबल ऑटो कंपनी बनने की दिशा में यह हीरो का सबसे एंबिशियस स्टेप है। हीरो ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी पार्टनर एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) को एक्सक्लूसिव डिस्ट्रिब्यूटर बनाया है। सूत्र के मुताबिक, कंपनी की योजना आगे नॉर्थ अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट लगाने की भी है। पिछले महीने हीरो ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आयोजित अमेरिकन इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एक्सपो (एमएक्सपो) में टू व्हीलर की सॉफ्ट लॉन्चिंग की थी। सूत्र के मुताबिक, एमएक्सपो में हीरो ने अपनी कुछ पॉपुलर बाइक्स जैसे हंक, जेडएमआर, अपडेटेड एचएफ डीलक्स इको, स्प्लेंडर प्रो और प्लेजर स्कूटर पेश किया था। सूत्र ने बताया, अभी कंपनी ने गाडिय़ों की कीमत पर फैसला नहीं किया है।
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ और एमडी पवन मुंजाल ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका में कंपनी सॉफ्ट लॉन्च कर चुकी है। एमएक्सपो में ईबीआर ने भी प्रेस रिलीज जारी किया था। इसका हवाला देते हुए मुंजाल ने कहा था, अगले साल गर्मियों से ईबीआर अमेरिका और कैनाडा में एक्सक्लूसिव तौर पर हीरो मोटो कॉर्प की बाइक डिस्ट्रिब्यूट करेगी। हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया, सही वक्त आने पर हम नॉर्थ अमेरिका को लेकर अपनी योजना का ऐलान करेंगे।
सूत्र ने यह भी बताया कि कंपनी नॉर्थ अमेरिका में असेंबली यूनिट लगाने की सोच रही है। उन्होंने कहा, अगर सेल्स अछी रहती है, तो प्रोडक्ट की लोकल असेंबलिंग ठीक रहेगी। ईबीआर में 49।2 पर्सेंट इक्विटी स्टेक लेने की घोषणा के बाद इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में मुंजाल ने कहा था कि अमेरिकी मार्केट में इंडियन टू व्हीलर्स के लिए काफी संभावनाएं हैं। अमेरिका में बाइक बाजार पर 600 सीसी इंजन वाली गाडिय़ों का दबदबा है। इस मार्केट में हार्ली डेविडसन, डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, ट्रिम्फ, यामाहा और होंडा बड़े नाम हैं। ईबीआर में स्टेक लेने के लिए कंपनी ने 2।5 करोड़ डॉलर का इनवेस्ट किया है। कंपनी ने यह स्टेक अपनी नई 100 फीसदी मालिकाना हक वाली अमेरिकन सब्सिडियरी एचएमसीएल (एनए) के जरिए किया है। पहले फेज में कंपनी 1।5 करोड़ डॉलर तक इनवेस्ट कर चुकी है। सूत्र ने बताया, निश्चित तौर पर इक्विटी पार्टनरशिप से यह साफ हो जाता है कि नॉर्थ अमेरिकी मार्केट्स के लिए हीरो किस हद तक गंभीर है।
Comments are closed.