कैलीफोर्निया ट्रकर को 19 लाख डॉलर का मुआवजा

कैलीफोर्निया,एक सडक़ हादसे में गंभीर घाव खाने वाले एक ट्रकर को अदालत ने 19 लाख डॉलर का मुआवजा दिलवाया है। हादसा 2012 में पेश आया था। मामला अदालत में चल रहा था और उस पर अब फैसला आया है। ट्रकर क्रिस की उम्र 48 साल है और उसने बीमा कंपनी के साथ करार कर मामले को समाप्त किया है। अदालत ने भी दोनों के बीच हुए समझौते पर मोहर लगा दी। क्रिस ने एल्डन न्यूनंस इंक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जो कि कैलीफोर्निया में हार्वेस्टिंग कारोबार करती है।
घटना 12 मई, 2012 की है जब क्रिस एक मिल्क टैंकर चला रहा था जो कि रूआन ट्रांसपोर्ट का था और एक ग्रामीण क्षेत्र में वह एल्डन न्यूनस के एक ट्रैक्टर से जा भिड़ा जो कि एक हेय बेलर था। ट्रैक्टर को गलत ढंग से सडक़ पर चलाया जा रहा था और उक्त ड्राइवर की गलती भी अदालत में साबित हो गई।
क्रिस को 2 लाख 26 हजार डॉलर मेडिकल खर्च और अन्य खर्च अपनी आगे की जिंदगी में अन्य खर्चों के लिए दिए गए हैं। क्रिस को अब उठने बैठने में भी दर्द का अहसास होता है। वइ अधिक देर तक एक ही जगह पर बैठकर काम भी नहीं कर सकता है। उसकी नजर भी धुंधली हो गई है और यादाश्त भी कमजोर हो गई है।

You might also like

Comments are closed.