अमेरिका में ट्रक हादसों में मौत की दर 3.7 प्रतिशत बढ़ी
न्यूयार्क, अमेरिका में हर साल सडक़ हादसों में मरने वाले लोगों की दर बढ़ रही है। एनएचटीएसए के नए आंकड़ों के अनुसार 2011 में सडक़ हादसों में 3781 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2012 में ये 3.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3921 व्यक्तियों तक पहुंच गई है।
नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफटी एडिमिनिस्ट्रेशन के अनुसार 2012 लगातार तीसरा ऐसा साल रहा जब सडक़ हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। सबसे अधिक मौतें ट्रक हादसों में हुई है और उनका योगदान 18 प्रतिशत रहा है। ये संख्या 232 से बढक़र 273 तक पहुंच गई है। वहीं कई अन्य मामलों में भी मौतों की संख्या बढ़ी है।
अमेरिकन ट्रकिंग एसोसिएशनों का कहना ळै कि इन आंकड़ों से अमेरिका की ट्रकिंग इंडस्ट्री की छवि को बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है। सडक़ों पर होने वाला प्रत्येक हादसा एक दुखद घटना है और इसके लिए सभी ट्रक ड्राइवर्स को दोष देना ठीक नहीं है। एटीए प्रेसिडेंट बिल ग्रेव्स का कहना है कि हमने लगातार सुरक्षा स्तर को बेहतर किया है।
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद अक्सर बड़ी गाड़ी वाले को ही दोषी ठहराया जाता है और ऐसा ही कुछ ट्रक ड्राइवर्स के साथ भी हो रहा है। दूसरे लोगों की गलती की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। हादसों से हमारा भी लाखों डॉलर का नुक्सान होता है। ऐसे में हमें ही दोषी ठहराए जाने से कुछ लाभ नहीं होगा।
Comments are closed.