कैनाडा में मंथन करेगा फिक्की
टोरंटो, भारत और कैनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग संगठन फिक्की का बीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 नवंबर को पांच दिवसीय यात्रा पर कैनाडा रवाना होगा। फिक्की की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल भेजने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच कृषि, खाद्य उत्पाद, नवीकरणीय ऊर्जा, इस्पात, औषधि, जैव प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर देगा, जो भारत और कैनाडा के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का अगला पड़ाव हो
सकता है।
Comments are closed.