कैनाडा में बाल यौन शोषण गिरोह का पर्दाफाश

article-new-thumbnail-ehow-images-a02-6m-rq-handle-potential-child-abuse-800x800टोरंटो, कैनाडा में पुलिस ने बाल यौन शोषण गिरोह का पर्दाफाश कर दुनियाभर से 65 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों सहित 300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए हैं। यह जानकारी न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने आज दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह कार्रवाई कैनाडा में स्थित बाल शोषण वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं को लक्षित एक वैश्विक जांच का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय, रायीय और क्षेत्रीय पुलिस ने ऑपरेशन थंडरर के तहत 65 लोग गिरफ्तार किए हैं। इनमें दो टीचर, एक पुजारी और एक पूर्व पुजारी शामिल है।
एनएसडब्ल्यू पुलिस यौन अपराध दस्ते के कमांडर, डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट जॉन केर्लाटेक ने एक बयान में कहा कि इंटरनेट यौन अपराधियों के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है। हम ऐसे लोगों की प्राथमिकता से पहचान करना जारी रखेंगे ताकि उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.