अफगानिस्तान में सैन्य गलतियों को स्वीकार करें ओबामा: करजई
न्यूयॉर्क, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई चाहते हैं कि उनके देश में 12 साल से चल रहे संघर्ष के दौरान हुई सैन्य गलतियों को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लिखित रूप में स्वीकार करें। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ओबामा द्वारा ऐसा करने पर ही करजई अमेरिकी सैनिकों को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए अफगान लोगों के घर में छापा मारने की अनुमति देना चाहते हैं। लंबे समय से दोनों देशों के बीच यह मुद्दा विवाद का विषय है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करजई के प्रवक्ता आइमल फैजी ने कहा है कि ओबामा का इस संबंध में लिखा पत्र क्षमा याचना जैसा होना चाहिए। एक बार जब शर्ते पूरी हो जाएंगी तो 2014 के बाद भी कुछ अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान में बनाए रखने के बारे में समझौते का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। हालांकि किसी अंतिम समझौते के लिए अफगानिस्तान के लोया जिरगा से मंजूरी लेनी होगी। इसकी बैठक गुरुवार से प्रारंभ हो रही है। फैजी के मुताबिक गलतियों को स्वीकार करते हुए विदेश मंत्री जॉन केरी ने पत्र लिखने की पेशकश की है, लेकिन करजई चाहते हैं कि यह पत्र ओबामा लिखें।
Comments are closed.