सिगरेट की ग्राफिक वॉर्निंग छुड़ा सकती है धुंआ

टोरंटो,सिगरेट पैकेट पर छपी ग्राफिक वॉर्निंग को आप यूं ही धुएं में नहीं उड़ा सकते। इसे देखकर एक दो नहीं, कई लाख लोग स्मोकिंग की बुरी लत से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। अमेरिका में हुई एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है।
रिसर्चरों का मानना है कि अगर अमेरिका में भी सिगरेट पैकेट्स पर कैनेडा की ही तरह ग्राफिक वॉर्निंग दी जाए तो यहां भी हालात काफी सुधर सकते हैं। कैनेडा में सिगरेट पैकेट पर छपी ग्राफिक चेतावनी की वजह से वहां स्मोकिंग रेट में 2.9 से 4.7 फीसदी की कमी आई है। यानी अगर अमेरिका के लिहाज से देखा जाए तो वहां 86 लाख लोग स्मोकिंग से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। यह रिसर्च इलिनॉयस यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू की टीम ने मिलकर किया है। इसके लिए उन्होंने स्टेटिस्टिकल मेथड का इस्तेमाल किया। कैनेडा में उन्होंने 9 साल पहले यानी जब सिगरेट पैकेट्स पर ग्राफिक वॉर्निंग नहीं दर्ज होती थी, तब का आंकड़ा लिया और फिर वॉर्निंग दर्ज होने के बाद का डेटा लिया।

You might also like

Comments are closed.