फिलीपींस में हैयान तूफान में मृतकों की संख्या हुई 5,500

मनिला,फिलीपींस में हैयान तूफान के प्रभाव से मरने वाले लोगों की संख्या 5,500 तक पहुंच गई। अब तक 1,757 लोगों के लापता होने और 26,136 के घायल होने का पता चला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन मैनेजमेंट काउंसिल ने बुधवार तडक़े बताया कि तूफान प्रभावित इलाके में 260 और शव बरामद किए हैं, जिससे मृतकों की संख्या 5,240 से 5,500 हो गई है। ताक्लोबान शहर से हाल में 207 शव, लेते प्रांत से 46 और इसके पड़ोसी प्रांत समर से सात शव बरामद किए गए हैं।

You might also like

Comments are closed.