अदालत में गिड़गिड़ाए तेजपाल- जो चाहे, जमा करा लो, पर जमानत दे दो..
नई दिल्ली, तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. तेजपाल अभी पणजी के सेशंस कोर्ट में ही मौजूद हैं, जहां उनकी अग्रिम जमानत पर सुनवाई जारी है. सुनवाई पूरी होने के बाद तय हो जाएगा कि तेजपाल का क्या होगा.
कोर्ट में जिरह और दलीलों का दौर…
तरुण तेजपाल की वकील ने कोर्ट में दलील दी कि चूंकि उनके मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसलिए उनकी कस्टडी जरूरी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, जज ने तेजपाल की वकील से गुस्से में कहा कि वे दिन के 11 बजे तक अपनी पूरी दलीलें कोर्ट के सामने रखें.
क्राइम ब्रांच में फिर लगाई हाजिरी
इससे पहले, तरुण तेजपाल शनिवार सुबह को फिर क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे थे. तेजपाल के साथ वकीलों की उनकी टीम मौजूद थी. तेजपाल वहां करीब 10 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है.
आज गिरफ्तार हो सकते हैं तेजपाल
बलात्कार के आरोपी तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी में अब ज्यादा वक्त नहीं है. कोर्ट का इशारा होते ही गोवा पुलिस तेजपाल को गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि शुक्रवार को कोर्ट ने जिस तरह तेजपाल के वकीलों को लताड़ लगाई, उससे तेजपाल को अब और राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
तेजपाल को अब राहत की उम्मीद कम
तेजपाल पर लगे आरोप बेहद संगीन हैं. तेजपाल पर एक महिला पत्रकार से रेप का आरोप हैं, इसलिए उम्मीद कम ही है कि कोर्ट अब और राहत देगा. जानकारों की मानें, तो क्राइम ब्रांच की ढाई घंटे की पूछताछ को तेजपाल के वकीलों की टीम जमानत का आधार बना सकती है.
ये हो सकती है तेजपाल की दलील…
तेजपाल के वकील कोर्ट में ये दलील दे सकते हैं कि जब क्राइम ब्रांच ढाई घंटे की कड़ी पूछताछ कर चुका है, तो अब तेजपाल को अग्रिम जमानत दी जा सकती है. साथ ही तेजपाल के वकील ये भी कह सकते हैं कि तेजपाल ने खुद को कानून के सामने पेश किया है, न कि पुलिस उन्हें पकड़कर लाई है.
सवाल यह है कि क्या ये दलीलें कोर्ट में तेजपाल को जमानत देने के लिए काफी होंगी. हालांकि अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. लेकिन तरुण तेजपाल से पूछताछ करने की उसे छूट है, इसीलिए जब कोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, तो पुलिस तेजपाल को लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गई.
ढाई घंटे की पूछताछ के बाद गोवा पुलिस ने तेजपाल को जाने तो दिया, लेकिन उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार अभी तक लटक रही है. तेजपाल को कोर्ट के फैसले के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है.
शुक्रवार को एयरपोर्ट पर चलता रहा ड्रामा
शुक्रवार को पुलिस और तेजपाल के बीच आंख-मिचौली का लंबा खेल चला. यह खेल तब खत्म हुआ, जब गोवा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तेजपाल का पुलिस से सामना हुआ. एयरपोर्ट से तेजपाल को गोवा पुलिस ने छिपाकर निकाला और सीधे क्राइम ब्रांच का रुख किया. करीब 40 किलोमीटर दूर क्राइम ब्रांच के दफ्तर तक पहुंचते पहुंचते शाम के करीब साढ़े सात बज गए. क्राइम ब्रांच के बाहर तरुण तेजपाल के रिश्तेदार भी उनके इंतराज में बैठे थे.
ढाई घंटे तक तेजपाल से पूछताछ
तेजपाल को कोर्ट से भले ही गिरफ्तारी में राहत मिल गई हो, लेकिन गोवा पुलिस ने अपनी पूछताछ में कोई कसर नहीं छोड़ी. करीब ढाई घंटे तक तरुण तेजपाल गोवा पुलिस के सवालों के जवाब देते रहे और पीड़ित के आरोपों को नकारते रहे.
कुछ सवाल हुए, ज्यादा बाकी…
गोवा पहुंचने से पहले तेजपाल जानते थे कि पुलिस उनके ऊपर शिकंजा सकेगी और सवालों की बरसात करेगी. तेजपाल का अंदेशा सही निकला. पुलिस ने तेजपाल से ढाई घंटे तक कड़ी पूछताछ की. पुलिस ने तेजपाल से रेप केस से जुड़े कई सवाल किए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेजपाल से गोवा पुलिस ने पूछा:
आपके ऊपर लगाए गए रेप के आरोप क्या सही हैं?
पीड़ित लड़की के बयानों में आखिर कितनी सच्चाई है?
पीड़ित लड़की ने आपके ऊपर ही आरोप क्यों लगाए हैं?
आपके और पीड़ित लड़की के बीच कैसे ताल्लुकात थे?
आपके पास अपनी बातों की सच्चाई का क्या सबूत है?
तेजपाल पर गोवा पुलिस के सवालों की बौछार इतने पर ही नहीं थमी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो तेजपाल से बलात्कार कांड की रात और सीसीटीवी फुटेज से जुड़े भी कई सवाल पूछे गए:
लिफ्ट में आप और पीड़ित एक साथ क्यों गए थे?
सीसीटीवी फुटेज में आप लड़की को खींचते दिख रहे हैं?
लड़की को लिफ्ट में खींचने का मकसद क्या था?
लिफ्ट से निकलते वक्त लड़की घबराई हुई क्यों थी?
लिफ्ट से निकली लड़की के पीछे आप क्यों भागे थे?
साथी महिला पत्रकार से रेप के आरोपी तरुण तेजपाल जवाब देते रहे और गोवा पुलिस दनादन सवाल दागती रही. करीब ढाई घंटे बाद पुलिस के सवालों की बौछार थमी, तो तरुण तेजपाल क्राइम ब्रांच से बाहर निकले. फिलहाल तरुण तेजपाल गोवा पुलिस के कब्जे से बाहर हैं, लेकिन ढाई घंटे तक पूछे गए सवालों ने रातभर उनकी नींद उड़ाए रखी होगी.
Comments are closed.