कांग्रेस को राजनीति के नक्शे से हटाना जरूरी : मोदी

modi_15112013जैसलमेर,बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि देश में बीजेपी की आंधी चल रही है. उन्‍होंने कहा कि इस आंधी से कांग्रेस का सफाया होने जा रहा है. मोदी ने शुक्रवार को जैसलमेर में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को राजनीति के नक्शे से हटाना होगा. कांग्रेस की विदाई ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसलमेर के पोखरण में परमाणु परीक्षण बीजेपी की देन है. जैसलमेर की यह धरती रेगिस्तान नहीं बल्कि शक्तिभूमि है और शक्ति का केंद्र है. उन्‍होंने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 200 दिन बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार काबिज होगी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में एक परिवार और जैसलमेर में एक परिवार देश व जिले को अपनी बपौती मानता है. इनसे दिल्ली व जैसलमेर को मुक्त करवाना है.’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही भाई को भाई से लड़ाने, भाषा, क्षेत्रवाद के नाम पर झागड़े कराने की रही है. वह जात-पात, बिरादरी, पंथ, संप्रदाय की राजनीति करती है. विकास की राजनीति की होती तो देश के नौजवानों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता.

‘कांग्रेस को अंग्रेजों से मिली विरासत, अहंकार सातवें आसमान पर’
मोदी ने कांग्रेस पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को यह विरासत अंग्रेजों से मिली है. सत्ता पाने, कुर्सी हथियाने के लिए बांटने में उन्‍हें शर्म नहीं आती. कांग्रेस ने तो हिंदुस्तान के ही दो टुकड़े कर दिए. कांग्रेस ने जातिवाद का जहर फैलाया है कि समाज एक होने की बजाय बंटता चला गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भाषणों में गरीबी की बात करती है. दरअसल उसे गरीबी की बात करने में मजा आता है, गरीबी हटाने में नहीं. कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है.

मोदी ने जनसभा से कहा, यह कांग्रेस का पाप है जिसने लोगों का जीवन दूभर बना दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने आंध्रप्रदेश के विभाजन का काम इस तरह किया कि दोनों सीमांध्र और तेलंगाना क्षेत्र जल रहे हैं. समान भाषा वाले दोनों क्षेत्रों के बीच भी पानी को लेकर मुद्दा है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति चाहती है और गुजरात ने उनकी वजह से नहीं बल्कि जनता की दूरदृष्टि से तरक्की की, जिसने बीजेपी सरकार चुनी. उन्होंने इलाके के लोगों से राजस्थान में भी विकास सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट देने का आह्वान किया.

‘कांग्रेस बस चुनाव से पहले रेवडि़यां बांटती है’
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर कुछ नहीं करना चाहती. वह बस चुनाव से पहले रेवडि़यां बांटती है. उन्होंने दावा किया कि जब पाली और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग बीमार पड़ते हैं तो वे इलाज के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात जाते हैं क्योंकि कांग्रेस शासित इस राज्य के इस क्षेत्र में उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. मोदी ने कांग्रेस पर 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले किए गए महंगाई पर काबू के वादे को तोड़ने और लोगों से धोखा करने का आरोप लगाया.

You might also like

Comments are closed.