ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टर को पेशेवर उत्कृष्टता का अवार्ड
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर जसविंदर एस बमराह को चिकित्सकीय क्षेत्र में योगदान के लिए एशियन लाइट प्रोफेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बमराह एक सलाहकार मनोचिकित्सक हैं।
शुक्रवार रात मैनचेस्टर में आयोजित एक समारोह में डॉ. बमराह को यह पुरस्कार सेंट्रल मैनचेस्टर फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन पीटर डब्ल्यू माउंट ने दिया। इस मौके पर मौजूद लोगों में मैनचेस्टर के महापौर नईम अल हसन, पुलिस कमिश्नर टोनी लायड, ट्रैफार्ड के महापौर डैलन बट, ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश चंद और बीएपीआइओ के अध्यक्ष रंजन मधोक शामिल हैं। पुरस्कार पैनल की अध्यक्षता मैनचेस्टर के पूर्व महापौर अफजल खान ने की। बमराह ने अपनी मेडिकल की डिग्री पटियाला के पंजाब विश्वविद्यालय से वर्ष १९७८ में ली थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष १९८५ में लंदन के रॉयल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की।
Comments are closed.