मोदी समर्थक ने सीएजी कार्यकर्ता पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया
वाशिंगटन। अमेरिका में नरेंद्र मोदी के एक विवादित समर्थक ने को आलिशन अगेंस्ट जीनोसाइड (सीएजी) के एक कार्यकर्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इस समर्थक ने आरोप लगाया है कि सीएजी कार्यकर्ता ने मोदी के खिलाफ झूठी व दुर्भावनापूर्ण सूचनाएं प्रकाशित की थीं।
शिकागो में रहने वाले कारोबारी शलभ कुमार ने सीएजी कार्यकर्ता बीजू मैथ्यू के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराते हुए ५० हजार डॉलर (३१ लाख रुपये) के मुआवजे की मांग की है। एक दर्जन से अधिक भारतीय अमेरिकी संस्थाओं का संगठन सीएजी मोदी को अमेरिकी वीजा दिए जाने के खिलाफ अभियान चला रहा है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। १६ नवंबर को सीएजी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के बाद यह मुकदमा दायर किया गया है।
Comments are closed.