अमेरिकी सेना में ज्यादा से ज्यादा भारतीय देखना चाहते हैं सिख सैनिक

न्यूयॉर्क। अमेरिकी सेना में केवल तीन सिख सैनिक शामिल हैं। उनका कहना है कि अमेरिका को अपनी नीति में बदलाव करना चाहिए ताकि अपनी धार्मिक भावनाओं से समझौता किए बिना भारतीय मूल के अमेरिकी सेना में अधिक शामिल हो सकें।
वर्तमान में मेजर कमलजीत सिंह कलसी, कैप्टन तेजदीप सिंह रतन और कार्पोरल सिमरन प्रीत सिंह लांबा ऐसे सिख हैं जो अमेरिकी सेना में सेवा दे रहे हैं। इन तीनों को उनकी सेवाओं के लिए इनाम मिले और उनकी सराहना भी हुई है। वे अफगानिस्तान में तैनात रहे हैं। वे चाहते हैं कि अमेरिकी नीति में बदलाव किया जाए ताकि सिख ही नहीं बल्कि भारतीय मूल के अन्य अमेरिकियों को भी सेना में शामिल होने का अधिक अवसर मिल सके। कलसी ने कहा, यह समय की मांग है।
यदि सभी रंग और नस्ल के लोग सेना में शामिल हो सकते हैं तो भारतीय, सिख, हिंदू और मुस्लिम भी सेना में भर्ती हो सकते हैं। २०११ में अफगानिस्तान में उल्लेखनीय सेवा के लिए कलसी को ब्रोंज स्टार मेडल प्रदान किया गया था। यह संघर्ष में शामिल सैनिकों को दिया जाने वाला अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा सम्मान है।

You might also like

Comments are closed.