हवाई रक्षा क्षेत्र पर तनाव के बीच चीन पहुंचे बाइडेन

पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपों पर चीन के नए हवाई रक्षा क्षेत्र पर विवाद के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन शीर्ष चीनी रहनुमाओं से मुलाकात करने आज यहां पहुंचे।
बाइडेन तोक्यो पहुंचे जहां उन्होंने जापानी नेताओं के साथ वार्ता के बाद चीनी हवाई रक्षा शिनाख्त क्षेत्र (एडीआईजेड) पर अमेरिका की ओर से चिंता जताई थी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की दो दिन की यात्रा एडीआईजेड पर उभरे मौजूदा तनाव से बहुत पहले तय हुई थी।
बाइडेन चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात करेंगे जिनके साथ वह अनेक द्विपक्षीय मुद्दों पर, खास तौर पर एडीआईजेड पर तनातनी के मुददे पर चर्चा करेंगे।
बाइडेन की चीन यात्रा को बहुत अहमियत दी जा रही है क्योंकि माना जाता है कि चिनफिंग और उनके बीच अपेक्षाकत निकट संबंध हैं। चीन ने पिछले माह एक नये हवाई रक्षा शिनाख्त क्षेत्र की घोषणा की थी और कहा था कि क्षेत्र से गुजरने वाले विमानों को उसके नियम-कायदों का पालन करना पड़ेगा जिसमें उड़ान योजनाओं का ब्योरा देना शामिल है।

 

 

 

 

 

You might also like

Comments are closed.