ओबामा प्रशासन की दलील, आव्रजन विधेयक से भारत से आने वालों को होगा फायदा

gty_barack_obama_presser_ll_130910_16x9_992वाशिंगटन। भारत की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी सीनेट में पारित व्यापक आव्रजन सुधार विधेयक का पूरा समर्थन किया है। उसकी दलील है कि भारत और चीन जैसे देशों से आने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। ह्वाइट हाउस ने विधेयक के विवादित एच-१बी वीजा प्रावधान पर भी अपना रुख साफ किया है। इसे अमेरिका में भारतीय कंपनियों को बुरी तरह से प्रभावित करने वाला माना जा रहा है। इस संबंध में भारतीय कारोबारियों की चिंताओं पर ध्यान दिए बिना ही ह्वाइट हाउस ने कहा कि सीनेट विधेयक से उद्यमियों और निवेशकों के लिए वीजा के नए रास्ते खुलेंगे। इससे एच-१बी वीजा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सुधार हो सकेंगे। गत सिंतबर माह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बराक ओबामा से ह्वाइट हाउस में मुलाकात के दौरान इस मसले को उठाया था। अमेरिका आने वाले अप्रवासी उद्यमियों के शीर्ष दस देशों की सूची में चीन, भारत, दक्षिण कोरिया शामिल हैं।
ह्वाइट हाउस ने विधेयक में खूबियां गिनाई। साथ ही कहा कि विधेयक से विदेशी कारोबारियों को अपना उद्यम शुरू करने और उन्हें बढ़ाने के लिए एक नए वीजा प्रोग्राम का सृजन होगा। नया इनवेस्ट वीजा कारोबारियों को व्यापार में अमेरिकी निवेशकों या ग्राहकों को निवेश करने की अनुमति देगा। कहा गया कि इस विधेयक के पारित होने से ईबी-५ वीजा अप्रवासी निवेशक कार्यक्रम में भी सुधार होगा। जबकि अप्रवासी निवेशकों के लिए उपलब्ध ग्रीन कार्ड की संख्या बढ़ेगी। इसे दस हजार से बढ़ाकर १४ हजार प्रतिवर्ष किया जाएगा।

 

You might also like

Comments are closed.