नारायण साईं अरेस्ट, समर्थकों ने बिछाए फूल
नई दिल्ली। सूरत रेप केस में करीब दो महीने से फरार आसाराम का बेटा नारायण साईं आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस ने नारायण को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके सहयोगी हनुमान को भी गिरफ्तार किया है। नारायण को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। नारायण पुलिस को लगातार दो महीने से गच्चा दे रहा था, लेकिन आज शिकंजे में आ ही गया। पुलिस को नारायण के पास से 2.61 लाख रुपये और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
नारायण का दिल्ली पुलिस ने मेडिकल जांच कराया है और उसे रोहिणी कोर्ट में पेश किया। रोहिणी कोर्ट के बाहर बड़ी तादाद में नारायण साईं के समर्थक जुट गए। नारायण के स्वागत के लिए ये लोग फूल-मालाओं के साथ कोर्ट के बाहर पहुंचे। इन्होंने कोर्ट के बाहर रास्ते पर साईं के स्वागत में फूल बिखेर दिए। समर्थकों का कहना है कि नारायण साईं के खिलाफ सभी आरोप निराधार हैं और उनके खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है।
सूरत की एक महिला से बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे नारायण साईं को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 दिसंबर को रात करीब 10 बजे नारायण साईं को पुलिस ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते वक्त गिरफ्तार किया। बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद से नारायण साईं भेष बदल कर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद नारायण साईं को दिल्ली लाया गया है और दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। नारायण साईं के साथ उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। गुजरात पुलिस लागतार नारायण साईं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। बता दें कि नारायण साईं के खिलाफ 6 अटूबर को स्नढ्ढक्र दर्ज की गई थी।
Comments are closed.