नकली टिक्टों के जरिये फ्राड करने के दोष में पंजाबी लडक़ा काबू
सरीं ,सरीं के एक व्यक्ति को नकली टिक्टें बेचने के दोष में ग्रिफतार किया गया है। वेंकूवर पुलिस द्वारा उस समय जांच शुरू की गई जब उनको पता चला कि कोई क्रेगलिस्ट क ा इस्तेमाल कर विज्ञापन देता है और फिर खरीदार ढूंढ कर उनको कंसर्ट की टिक्टें बेच रहा है। ज्यादातर मामलों में खरीदारों द्वारा इलेक्ट्रोनिकली पैसा विज्ञापन में बताये गए बैंक खाते में जमा कराए गए और बदले में उनको नकली टिक्टें हासिल हुईं। कुछ मामलों में लेनदेन आमने सामने ढंग से हुआ। यह सारा लेन देन उत्तरी वेंकूवर एवं सरीं में अगस्त 2012 एवं इस साल नवंबर के बीच हुआ। 5 दिसंबर को जांच कर्ताओं द्वारा सर्च वारंट निकलवा कर सरीं के एक घर की तलाशी ली गई और वहां एक 22 वर्षीय व्यक्ति को ग्रिफतार किया गया। 22 वर्षीय इस व्यक्ति का नाम अमृतजोत सिंह रंधावा है। रंधावा को 5000 डॉलर तक की ठगी मारने एवं एक मामले में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के छ मामलों में चार्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है अभी और जानकारी हासिल होने के बाद और चार्ज लगाने की सिफारिश की जा सकती है। रंधावा की अदालत में अगली पेशी 27 जनवरी को होगी। पुलिस द्वारा लोगों को सचेत किया जा रहा है कि किसी अजनबी से ऑनलाईन कोई भी चीज खरीदने से पहले दो बार सोच विचार कर लेने चाहिए।
Comments are closed.