बजट को संतुलित करने के लिए नहीं इस्तेमाल किये जाएंगे ईआइ फंड : फलेहर्टी

jim_flaherty_696_696604artwमारखम , फैडरल वाचडौग विश्लशक द्वारा यह कहा गया है कि वित्त मंत्री जिम फलैहर्टी 2015 तक अपने बजट को संतुलित करने के लिए उच्च ईआइ प्रीमियम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर फलैहर्टी द्वारा इस से इन्कार किया गया है। टोरंटो के बाहरबार मारखम में एक मीडिया वार्ता के दौरान फलैहर्टी ने कहा कि हम ईआइ फंड नहीं ले रहे और न ही उनका इस्तेमाल बजट को संतुलित करने के लिए किया जा रहा है। यह तो लिबरलों द्वारा किया गया था। फलैहर्टी यहां स्थानीय शिक्षा शास्त्रियों, कारोबारियो एवं कम्यूनिटी नेताओं के साथ बजट से पहले वाली विचार विमर्ष करने आए थे। उन्होंने कहा कि हम ईआइ दरों को स्थिर कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को पार्लीमानी बजट अधिकारी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में यह कहा गया था कि कंजर्वेटिव सरकार 2015 के चुनावों से पहले बजट को दरुस्त करने के लिए ईआइ प्रीमियमों की ऊंची दरों, सम्पति की बिक्री एवं खर्च में कटौती का सहारा ले सकती है। फलैहर्टी ने कहा कि इस तरह के सुझाव पर अमल करने वाली कोई बात ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नये पार्लीमानी अधिकारी को कोई गल्तफहमी हुई लगती है।

You might also like

Comments are closed.