कश्मीर मामले में दखल नहीं : यूएस
वॉशिंगटन : अमेरिका ने एक बार फिर दुहराया है कि कश्मीर को लेकर उसकी पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। उसका मानना है कि यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है और इन्हीं दोनों को मिलकर इसका हल ढूंढना होगा।
साउथ और सेंट्रल एशिया मामलों के लिए हाल में नियुक्त भारतीय मूल की अमेरिकी असिस्टेंट सेक्रेटरी निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, भारत और पाकिस्तान को लेकर, खासकर कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी की पुरानी नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। हमारा अभी भी मानना है कि शांति कायम रखने के लिए इन्हीं दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा। अगर दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सुधार आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
Comments are closed.