सिंगापुर दंगे : गिरफ्तार भारतीय एक हफ्ते की रिमांड पर

सिंगापुर यहां के ‘लिटिल इंडिया’ में हुए एक सडक़ हादसे में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद भडक़ी हिंसा के संबंध में मंगलवार को २४ भारतीयों को सिंगापुर की एक अदालत में पेश किया गया है। देश के ४० साल के इतिहास में भडक़ा यह सबसे भयानक दंगा था। दंगा भडक़ाने के आरोपी २२ से ४० वर्ष उम्र के बीच के इन लोगों को अदालत ने आगे की जांच के लिए एक हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें सात साल तक की जेल और कोड़े मारे जाने की सजा हो सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई १७ दिसंबर को होगी।
गिरफ्तार भारतीयों की मदद के लिए सिंगापुर स्थित भारतीय हाई कमिशन यहां के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। गौरतलब है कि लिटिल इंडिया में रेस कोर्स रोड और हैंपशर रोड के चौराहे पर एक प्राइवेट बस ने सडक़ से गुजर रहे ३३ वर्षीय शक्तिवेल कुरावेलु को कुचल दिया था, जिसके बाद इस इलाके में हिंसा भडक़ गई थी। इस दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने इस घटना की जांच के आदेश देते हुए दंगा भडकाने वालों के खिलाफ ‘कानून की पूरी ताकत’ के इस्तेमाल की चेतावनी दी है।

 

 

 

You might also like

Comments are closed.