अमेरिका में बर्फबारी के कारण २१९७ उड़ानें रद

टेक्सास। अमेरिका में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण लगातार दूसरे दिन हजारों उड़ानों को रद करना पड़ा है। फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के अनुसार रविवार दोपहर बाद से देश भर में २१९ उड़ानें रद की गई हैं। विश्व के तीसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही अकेले ४०० उड़ानें रद की गई हैं। गुरुवार रात से एयरपोर्ट के समीप होटलों में फ्लाइट के इंतजार में रुके यात्री भी अब वहां से जा रहे हैं।
यात्रियों को एयरपोर्ट पर मुफ्त कॉफी, सैंडविच और अन्य खाद्य सामग्री दी जा रही है। इनका मन बहलाने के लिए संगीतकारों, मसखरों और बैलून के करतब दिखाने वाले कलाकारों को भी लगाया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता डेविड मैग्ना ने कहा है कि ठंड की वजह से अमेरिका बर्फ के मैदान में तब्दील हो गया है। तीन हजार लोगों को गुरुवार रात, जबकि चार हजार लोगों को अगले दिन एयरपोर्ट के पास रुकना पड़ा। शनिवार रात को ठंड के कारण कम लोग आए, फिर भी दो हजार लोगों को रुकना पड़ा। रविवार को कुछ घंटे के लिए तापमान शून्य से थोड़ा ऊपर आया, जिसके बाद कर्मचारियों को एयरपोर्ट की साफ-सफाई में लगाया गया। अमेरिकन एयरलाइन्स की करीब ११००00 उड़ानें रद हुई हैं। सोमवार को इसकी ५५० उड़ानें और रद होने की आशंका है।
खराब मौसम के कारण एयरलाइन ने अपनी यात्रा नीति को अपडेट किया है। प्रभावित क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को बिना किसी शुल्क के फ्लाइट बदलने की सुविधा दी गई है। फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रवक्ता स्टेसी जैकसन ने बताया कि इलाके में अनुमान से अधिक बर्फबारी हुई है। सवा से पांच सेंटीमीटर बर्फबारी के अनुमानों को धता बताते हुए १० से १५सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इस कारण सोमवार दोपहर तक उड़ानों का संचालन नहीं हो सका।

 

You might also like

Comments are closed.