यमन: रक्षा मंत्रालय पर हमला, २० की मौत

यमन: यमन के रक्षा मंत्रालय पर हुए हमलों में कम से कम २० लोग मारे गए और ३७ घायल हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती कार बम हमले ने सना के बाब अल-यमन जिले में स्थित एक इमारत के दरवाजों को उड़ा डाला। हमले के बाद परिसर में मौजूद संदिग्ध चरमपंथियों के साथ गोलीबारी की भी सूचना है।
अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अधिकांश बंदूकधारी मारे गए हैं। यमन के सुरक्षा बल क्षेत्रीय विद्रोहियों और अल-कायदा से संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि बंदूकधारियों ने अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला (एक्यूएपी) के निशान पहन रखे थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह हमला मंत्रालय में रोज़मर्रा का कामकाज शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही हुआ। उस समय एक आत्मघाती हमलावर कार लेकर गेट के अंदर आ घुसा। इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।

You might also like

Comments are closed.