एनआरआई सम्मेलन के लिए प्रचार कमेटी गठित

चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने १०0 और ११जनवरी, २०१४ को चंडीगढ़ और जालंधर में पंजाबी प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रमुख सचिव सूचना एवं लोक संपर्क, पंजाब की अगुवाई में एक प्रचार कमेटी का गठन किया है।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार इस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे जबकि कमिश्नर प्रवासी भारतीय मामले इसके सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग इस कमेटी के कन्वीनर और विशेष प्रमुख सचिव उप मुख्यमंत्री इस कमेटी के सदस्य होंगे।

You might also like

Comments are closed.