प्रदर्शनकारियों ने २४ घंटे के अंदर कुर्सी छोडऩे की चेतावनी, रो पड़ी शिनावात्रा
बैंकाक। प्रदर्शनकारियों की २४ घंटे के अंदर कुर्सी छोडऩे की चेतावनी के बीच थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने आज नम आंखों से आगामी दो फरवरी को होने वाले चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने की अपील की।
एक तरफ शिनावात्रा ने फरवरी में होने वाले चुनाव तक प्रधानमंत्री पद पर कार्यवाहक के रूप में रहने की पेशकश की है तो दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें कुर्सी छोडने के लिए २४घंटे का अल्टीमेटम दिया है। शिनावात्रा ने इसी स्थिति से निपटने के लिए आज आर्मी क्लब में कैबिनेट की बैठक बुलाई।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा, अब तो सरकार ने संसद भी भंग कर दी है इसीलिए मैं आप से प्रदर्शन रोकने की अपील करती हूं। मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि चुनाव को सफल बनाने में मदद करें।
गौरतलब है कि कई दिनों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच शिनावात्रा ने कल संसद भंग कर चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते समय शिनावात्रा की आंखे नम हो उठी थीं। हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संयमित कर लिया।
Comments are closed.