पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन में ६५००० करोड़ के ११७ निवेश समझौते
मोहाली,प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन में ६५०००000 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े घरेलू तथा विदेशी कंपनियों के साथ ११७ समझौते किए गए। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा, पंजाब शिखर सम्मेलन के पिछले दो दिनों में हमने प्रतिबद्धता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। मैंने सहमति पत्र (एमओयू) के शब्द को बदल दिया। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रतिबद्धता ज्ञापन (एमओसी) पर सहमति जताई। प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, हमने ६५,००० करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए ११७ कंपनियों के साथ एमओसी पर दस्तखत किए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने राज्य में ४जी सेवा शुरू करने के लिए २,५०० करोड़ रुपए निवेश की घोषणा की। वहीं एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने शिखर सम्मेलन के पहले दिन ४,००० करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। आईटीसी ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने जबकि फोर्टिस हेल्थकेयर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में।१०० करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया है।
Comments are closed.