नारायण साईं ने कबूली रेप की बात

सूरत, आसाराम के बेटे नारायण साईं ने सूरत की उस लडक़ी से बलात्कार की बात कबूल ली है, जिसने उस पर आरोप लगाया था.बुधवार सुबह पुलिस ने पहली बार नारायण साईं से पीडि़त लडक़ी का आमना-सामना करवाया. पीडि़त लडक़ी बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे क्राइम ब्रांच पहुंची और सुबह 10.30 से उससे पूछताछ शुरू हुई. जब पीडि़त लडक़ी को कमरे में ले जाया गया तो नारायण साईं उसे देखकर चौंक पड़ा. नारायण साईं को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई, और उसे पीडि़त लडक़ी के पैरों में बैठाया गया.
पूछताछ के दौरान नारायण साईं ने न सिर्फ सूरत की इस लडक़ी बल्कि 9 और लड़कियों के साथ संबंध की बात कबूल की. सूरत पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि नारायण साईं ने बलात्कार की बात कबूल कर ली है. नारायण ने माना है कि वही अपनी साधिका जमुना के बेटे का पिता भी है. इसके अलावा उसकी जिंदगी में 8 और भी लड़कियां हैं.

You might also like

Comments are closed.