सीरियाई बमबारी में 44 लोगों की मौत
काहिरा: अलेप्पो शहर में सीरियाई शासन की हवाई बमबारी में कम से कम 44 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतकों में छह बच्चे भी शामिल हैं. ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के निदेशक रमी अब्दुल रहमान के मुताबिक, यह हवाई बमबारी शहर के मसाकेन हनाओ के पड़ोस में हुई.
उन्होंने बताया कि बमबारी में गंभीर चोटों के चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.अब्दुल रहमान ने कहा कि मरने वालों में छह बच्चे और क्षेत्र में काम कर रहे दो चिकित्सक शामिल हैं. ये चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं में स्वयंसेवी के रूप में मदद कर रहे थे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के शासनबलों ने क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों से विस्फोटकों से भरे बैरल गिराए. उन्होंने यही रणनीति अल हैदरिया और अल अहमदिया के पड़ोसी क्षेत्र में भी अपनाई, जहां एक बाजार को नुकसान पहुंचा है.
ऑब्जर्वटरी ने कहा कि क्षेत्र के चिकित्सा केंद्र दवाइयों और तत्काल देखरेख सेवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, मार्च 2011 में भड़के सीरियाई संघर्ष में अब तक 100,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन ऑब्जरवेटरी ने हाल में मृतकों का आंकड़ा 125,000 से भी अधिक बताया.
Comments are closed.