इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर हमला, 46 लोगों की मौत

downloadबगदाद : इराक में गुरुवार को शिया तीर्थयात्रियों पर हुई बमबारी सहित हिंसात्मक हमलों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद के दौरा जिले के राजमार्ग पर शिया तीर्थयात्रियों के बीच एक आत्मघाती बम विस्फोट में 17 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।

पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित यौसिफिया शहर के पास शिया तीर्थयात्रियों के बीच हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में आठ तीर्थयात्री मारे गए और 32 घायल हो गए। सूत्र ने आगे बताया कि गुरुवार की शाम, बगदाद से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लतीफिया में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 10 शिया तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

तीर्थयात्री अगले मंगलवार को होने वाली धार्मिक परंपरा अरबेईन का आखिरी दिन देखने के लिए बगदाद से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शियाओं के पाक शहर कर्बला की ओर जा रहे थे। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि पश्चिमी बगदाद के अबु गरीब इलाके में बंदूकधारी बदमाशों ने सरकार समर्थित साहवा अर्धकसैनिक समूह के नेता के घर में घुसकर नेता, उसकी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी।

बगदाद के पश्चिमी उपनगर रधवानिया में सड़के किनारे बम विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गई व सात घायल हो गए। उत्तरी बगदाद से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशादा में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

उत्तरी इराक के नीनवे प्रांत के मोसुल शहर में एक पुलिस काफिले पर हमले में एक पुलिस प्रमुख घायल हो गया और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूत्र ने बताया कि नीनवे प्रांत के शोरा में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिरकत शहर में एक पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गए। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायक मिशन के मुताबिक, जनवरी से नवंबर तक इराक में 8,109 लोग मारे गए हैं।

You might also like

Comments are closed.