मुरली मनमोहर जोशी ने लगाया ‘हर हर मोदी’ का नारा
वाराणसी : हर हर नमो के नारे को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं और आपत्तियों को दरकिनार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद मुरली मनोहर जोशी ने आज यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में ‘हर हर मोदी’ का नारा लगाया।
वाराणसी में 20 दिसम्बर को हुई पार्टी की विजय शंखनाद रैली की शानदार कामयाबी के उपलक्ष्य में उनके 80वें जन्म
दिन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जोशी ने ‘घर घर मोदी हर हर मोदी और बूथ-बूथ
पर जोशी’ के नारे लगवाए। इस मौके पर जोशी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह सर्व शिक्षा अभियान का श्रेय ले रहे हैं, जबकि यह योजना राजग सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहते उन्होंने शुरू करवायी थी।
उन्होंने कहा, `मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने देश के लिए नया क्या किया है। सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत तो राजग सरकार में मैंने की थी। देश में उसके बाद से कितने नये स्कूल खुले हैं।` जोशी ने कहा, ‘जब मैं मंत्री था तो भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की फीस सालाना 30 हजार रुपये थी जो अब बढ़कर 25-30 लाख रूपये हो गयी है। आखिर शिक्षा को व्यवसाय क्यों बनाया जा रहा है, गांवों में स्कूल क्यों नहीं हैं, विश्वविद्यालयों की दशा खराब क्यों है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते है कि इतिहास अपने आंकलन में उनके साथ न्याय करेगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाने के अंदाज में कहा, ‘मैं तो कहता हूं कि सबसे पहले आपके साथ वे महिलाएं न्याय करेंगी जो आप (मनमोहन) के राज में निहायत असुरक्षित हो गयी हैं। कोई दिन नहीं जाता जब अखबारों में बलात्कार और दुराचार के समाचार न छपते हों।’ संसद में लोकलेखा समिति के अध्यक्ष डा0 जोशी ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए 1.76 लाख करोड़ रुपये के कथित घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पर इस मामले में कई मंत्रियों और अधिकारियों को जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि तब न तो अन्ना थे और न ही केजरीवाल, उस घोटाले का खुलासा कांग्रेस के सांसद ने किया था।
Comments are closed.