सरकारी सुविधाओं को स्वीकार करें केजरीवाल : खुर्शीद

फर्रुखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके प्रोटोकाल के हिसाब से मिलने वाली सुविधाएं स्वीकार कर लेनी चाहिए।

खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों को अपने प्रोटोकाल के हिसाब से मिलने वाले सरकारी आवास, वाहन और सुरक्षा बंदोबस्त को स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि अगर केजरीवाल विदेश दौरे पर जाएंगे या कोई विदेशी प्रतिनिधिमण्डल उनसे मुलाकात करने आएगा तो क्या वह सुरक्षा नहीं लेंगे।

विदेश मंत्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के गद्दीनशीं होने पर देश तबाह हो जाने सम्बन्धी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को बिल्कुल सही करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी को गुजरात दंगों के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये।

You might also like

Comments are closed.