लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्‍ट्रव्‍यापी सदस्यता अभियान चलाएगी आम आदमी पार्टी

171नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार कामयाबी के बाद अपनी लोकप्रियता भुनाने की कोशिशों को एक कदम आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) आगामी 10 जनवरी से 26 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान चलाएगी। हालांकि, लोकसभा की सभी 545 सीटों पर चुनाव लड़ने से पार्टी ने इनकार किया है पर यह जरूर कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

‘आप’ ने दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने यह ऐलान भी किया है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव समय से पहले कराए जाएं या समय पर कराए जाएं, वह वहां की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंत में वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। यादव ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी देश की सभी 545 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यादव ने कहा कि ये तो तय है कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पर अभी हम यह यकीन के साथ नहीं कह सकते कि सभी 545 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमें उम्मीद है कि हम कम से कम 15 से 20 राज्यों में चुनाव लड़ेंगे।

उधर, दिल्ली में सफलता के बाद आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार कर रही है। महाराष्ट्र के लिए ‘आप’ के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में ‘आप’ का इरादा ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने का है। राज्य में इस साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होंगे। महाराष्ट्र से ‘आप’ की नेता अंजलि दमानिया ने ट्वीट किया ‘अच्छे नागरिकों, कार्यकर्ताओं और नौकरशाहों से अनुरोध है कि कृपाया फॉर्म डाउनलोड करें और 15 जनवरी तक भेज दें।’

You might also like

Comments are closed.