डाटाविंड कंपनी ने कैनेडा में क्रांति लाने की तैयारी की

09TH_AAKASH_803535fकैनेडा, वायरलेस वेब अक्सेस उत्पाद तैयार करने वाली मशहुर कंपनी डाटाविंड ने तकनीक की दुनिया में इतिहास बनाने का ऐलान किया है। उसने कहा है कि वो दुनिया में सबसे कम कीमत पर टेबलेट कंप्यूटर बना कर कैनेडा के बाजार में उतारेगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इन टेबलेट कंप्यूटरों में तीन नये टेबलेट एवं पफलेटस (लेबलेट जो आवाज द्वारा कॉल करने में सक्षम हैं) सिर्फ 37.99 डॉलर में आम लोगों तक पहुंचाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह उत्पाद दुनिया के कई देशों में धूम मचा चुके हैं। अब सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाने के कारण कैनेडा का कंप्यूटर बाजार बुरी तरह से प्रभावित होगा। याद रहे कि यूबी स्लेट टेबलेट की भारत में बिक्री आई पैउ से भी आगे बढ़ गई है जिस को गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने उद्धाटन करके मार्किट में भेजा था। इस तकनीक ने असंख्या एवार्ड जी अपने नाम किये हैं। यही नहीं डाटाविंड के कैनेडियन फाउंडर को बोरबस मैगजीन ने अपनी उस सूची में भी स्थान दिया था जिस में विश्व की पहली 15 उन कंपनियों को शामिल किया गया, जिन्होंने तकनीकी दुनिया में क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी। सिर्फ 37.99 डॉलर में 7 इंच का सभी खूबियों से भरपूर यूबी स्लेट टेबलेट मिल जाना आर्थिक तंगियों के बावजूद हासिल करने आसान होगा। इससे शिक्षा, मनोरंजन, खेल एवं अन्य क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी। इन टेबलेट की विवरण के समेत जानकारी, कीमत एवं घर पर ही इसको प्राप्त करने के लिए 222.ह्वह्यद्बह्यद्यड्डह्लद्ग.ष्ड्ड पर भी संपर्क किया जा सकता है। डाटाविंछ ने बीते क्रिस्मिस त्योहार पर कुछ बिक्री करके ट्रायल भी लिए थे। इस सेवा के उद्धाटन के समय डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरजीत सिंह तुली ने कहा, ”इस टेबलेट की मांग उन क्षेत्रों में ज्यादा है जहां इंटरनेट सहुलियतें कमजोर हैं। हमारा मक्सद कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा तकनीक एवं आराम देना है। हम चाहते हैं कि हर जाग्रुक इंसान के हाथ में टेबलेट हो। जो लोग पैसे की कमी के कारण इस सहुलियत से महरूम थे, उनको बहुत ही कम पैसे में यह आधुनिक तकनीक मुहैया कराई जाएगी।ÓÓ गणित से जुड़े विभाग का मानना है कि कैनेडा में डिजिटल डिवाइस सीधे तौर पर हाऊस होल्ड आय से जुड़ी हुई है। लोग बहुत ज्यादा संख्या में इंटरनेट सेवा इस्तेमाल करते हैं। सीइओ ने कहा , ‘हम बहुत की कम कीमत पर हर घर में अपना उत्पाद पहुंचाना चाहते हैं। शुद्ध आइ पैड की यादाश्त 4जीबी एवं रैम 512 एमबी है। इंटरनेट की सहुलियत लेने के लिए इस में असंख्य विकल्प मौजूद हैं। कुलमिला कर यह टेबलेट बिलकुल आधुनिक तकनीक से बना एवं अब तक का सबसे सस्ता एवं तकनीक युक्त यंत्र है जो इस्तेमाल करने वालों को किसी तरह से निराश नहीं करता। याद रहे कि शोध एवं विकास आधारित यह कंपनी कैनेडा के माँट्रियल में 2004 में वजूद में आई थी। इसने सबसे पहले आइकोनिक पॉकिट सफर रेंज से मोबाइल इंटरनेट डिवाइस ईजाद की थी।

You might also like

Comments are closed.