क्यूबैक वैल्यू चार्टर की पब्लिक सुनवाई शुरू

क्यूबैक, संभावत क्यूबैक वैल्यू चार्टर की पब्लिक सुनवाई शुरू हो गई है जिस में 250 से अधिक समूहों एवं व्यक्तियों द्वारा इस चार्टर के विरोध में अपने विचार रखे जाएंगे जिसकी सुनवाई के लिए कई माह लग सकते हैं। पर इस बिल को पेश करने वाले मनिस्टर ब्रनार्ड ड्रेनविल का कहना है कि वैल्यू चार्टर का पास होना जरूरी है जिस के पास होने से धार्मिक चिन्ह पहन कर क्यूबैक में पब्लिक नौकरी करने पर पाबंधी होगी।
बरनार्ड का कहना है कि यह चार्टर संतुलित है बेशक के लोग इसके विरोध में हैं पर बिल पास होने के बाद कानून बनने पर लोग खुद ही इसको मानेंगे।
मेक्गिल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में नौकरी कर रहे पगड़ीधारी डा. संजीत सिंह सलूजा का कहना है कि उसके लिए पगड़ी पहनना उसका धार्मिक अकीदा है। मैं पहले क्यूबैक निवासी, फिर कैनेडियन एंव बाद में सिख हूं और सब का सम्मान करता हूं। पर अगर इस बिल की विरोधता करेंगे और ये हार गया तो क्यूबैक छोड़ जाउंगा। क्यूबैक की विरोधी पार्टियों का कहना है कि पार्टी क्यूबैक असल मुद्दों से ध्यान हटा कर क्यूबैक निवासियों को आने वाले चुनावों में जीत प्राप्त करने के लिए इस चार्टर को पास करने पर तुली हुई है जिसका हम विरोध करेंगे।

You might also like

Comments are closed.