नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाली चीनी डाक्टर को मौत की सजा

सात नवजात शिशुओं को मानवी तस्करी करने वालों को हवाले करने वाली डाक्टर को चीन की अदालत ने सस्पेंडिड मौत की सजा सुनाई गई। इस केस के कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष पाया जा रहा था। उत्तरपश्चिम शांकसी प्रोविंस की फुपिंग काउंटी की इस 55 वर्षिय डाक्टर जैंग सुकशिया को 2011 एवे 2013 के बीच हर बच्चो को 21600 युआन (3600 डॉलर) का बेचने का दोषी पाया गया। यह फैसला वेनान शहर की अदालत द्वारा सुनाया गया। अदालत द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार जैंग नवजात शिशुओं के अविभावकों को झूठ ही कह देती थी कि उनको लाईलाज बीमारी है और या फिर अन्य कई कमियां हैं। अदालत ने कहा कि जैंग ने अपना गुनाह कबूल भी किया है। ब्यान में कहा गया है कि एक तस्कर ने बीमार बच्चो को मरा हुआ समझ कर कूड़े के ढेर में फैंक दिया। बेशक बच्चे की मौत में जैंग का कोई हाथ नहीं था पर उसको इस के लिए आंशिक तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया। वो बच्चा कभी मिला ही नहीं। बाकी के छे बच्चों को पुलिस द्वारा बचा लिया  गया और उनके परिवारों को भी सौंप दिया गया। सस्पैंडिड मौत की सजा अक्सर उम्र कैद में बदल जाती है।

You might also like

Comments are closed.