हाइड्रो दरों में वृद्धि के कारण ओटवा के कारोबार पर हो रहा असर

ओटवा, ओटवा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाईड्रो बिलों में हो रही दिनों दिन बढ़ोतरी के कारण कारोबार पर भी नकारात्मक असर हो सकता है। ओंटारियो में ऊर्जा बिलों में अगले पांच वर्षों में 42 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है। ओंटारियो में जिन के अपने घर हैं उनके लिए महीने का औसत बिल 125 डॉलर के आस पास है जिस के 2016 में 167 डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। अगले 20 वर्षों में औसत बिल 210 डॉलर प्रति महीना तक पहुंचने की शंका है। इसके अलावा ओटवा के पश्चिम की ओर भी किसानों को सर्दियों में हीटिंग एवं गर्मियों में पंखों की जरूरत रहती है। उनकी भी मांग हर साल काफी बढऩे की उम्मीद है। उनको 4000 डॉलर प्रति महीना और देने पड़ते हैं। किसानों को कहना है कि इस तरह मुनाफा नहीं कमाया जा सकता।

You might also like

Comments are closed.